जब प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी का काट दिया गला

वाराणसी, जनमुख न्यूज। चोलापुर थाना क्षेत्र के गड़सरा ग्राम में मंगलवार प्रात: प्यार में पागल प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी का गला काट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार गड़सरा ग्राम की रहने वाली युवती का उसी गांव के युवक से पांच वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच लगभग पांच माह पूर्व युवक का विवाह किसी अन्य युवती के साथ हो गया। युवक के विवाह के बाद से ही प्रेमिका लगातार प्रेमी से भाग कर शादी करने का दबाव बना रही थी। जबकि प्रेमी इनकार कर रहा था। बताया जाता है कि प्रेमिका ने मंगलवार सुबह प्रेमी के घर में पहुंचकर उसकी पत्नी का चाकू से गला रेतकर जान से मारने का प्रयास किया। अचानक चाकू से हमला करते देख प्रेमी के घरवाले बबलू के परिवार वाले सन्न रह गए तथा तत्काल चोलापुर पुलिस को सूचना दी।
चोलापुर पुलिस ने पहुंचकर गंभीर घायलावस्था में रोशन जहा को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भतीa कराया और प्रिया शर्मा को हिरासत में ले लिया।

