प्रेम में धोखा मिला तो चढ़ गया हाईटेंशन पोल पर; घंटों चले ड्रामे के बाद फोर्स ने उतारा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित खगरामपुर गांव में शुक्रवार को हाईटेंशन पोल पर चढ़े एक युवक ने सनसनी फैला दी। शुरुआत में ग्रामीणों को लगा कि कोई कर्मचारी मरम्मत के लिए पोल पर चढ़ा है, लेकिन जल्द ही पता चला कि युवक प्रेम में धोखा मिलने से आहत होकर यह कदम उठा बैठा है।
खगरामपुर निवासी अशोक चौहान नाम का युवक कभी चिल्लाता तो कभी रोने लगता, जिससे मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। देखते ही देखते उसके एकतरफा प्यार की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। स्थिति को देखते हुए अधिकारियों के निर्देश पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। करीब घंटों की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा जा सका, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि युवक मानसिक तनाव से जूझता प्रतीत हो रहा है। उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।

