जब विधान परिषद से नेता प्रतिपक्ष को टांग कर ले गए मार्शल

लखनऊ, जनमुख न्यूज। यूपी में विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान लगातार दो दिनों से हंगामा चल रहा है। विधानसभा और विधान परिषद में लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिल रही है। आज विधानपरिषद में हंगामा इतना बढ़ गया कि नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को मार्शलों ने सभापति के निर्देश पर बल पूर्वक सदन से बाहर निकाला।
बताया जाता है कि आज विधान परिषद में भी महाकुंभ पर चर्चा हो रही थी। चर्चा के समापन के समय विपक्षी सदस्य महाकुंभ पर चर्चा के लिए और समय देने की मांग करने लगे जिसका नेता सदन केशव मौर्य ने विरोध किया। इसके बाद सभापति मानवेंद्र सिंह ने नियमों का हवाला देते हुए समय देने से इनकार कर दिया।
इसके बाद लाल बिहारी यादव और सपा विधायक वेल में आकर बैठ गए। इसके बाद सभापति ने केशव मौर्य से क कि माननीय नेता सदन सारी सीमाएं पार हो रही हैं। जवाब में केशव मौर्य ने कहा कि अति हो गई है।
इस पर सभापति ने कहा कि पीठ को कठोर निर्णय लेना पड़ेगा। और उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप किस नियम के तहत वेल में बैठे हैं। अगर किसी को सदन से बाहर जाने को कहा गया तो उसे बाहर निकल जाना चाहिए। यह नियम है। इसके बाद सभापति ने मार्शल से कहा कि इन्हें उठाकर बाहर करो। इसके बाद मार्शल आए और उन्होंने लाल बिहारी यादव को बलपूर्वक उठाकर सदन से बाहर किया।

