जब काशी में पीएम के कार्यक्रम से पहले हंगामा, विधायक की RPF कर्मियों से झड़प, वीडियो वायरल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस आगमन और वंदे भारत की चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम से ठीक पहले बनारस स्टेशन पर बड़ा हंगामा हो गया। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और आरपीएफ कर्मियों के बीच तीखी झड़प हो गई।
घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें विधायक रेलवे पुलिसकर्मी को धक्का देते और उनसे हाथ पकड़कर गुत्थम-गुत्था करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए स्टेशन परिसर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित था। इस दौरान एक महिला कार्यकर्ता स्कूटी लेकर अंदर जाने लगी, जिसे RPF कर्मी ने रोक दिया।
इसी बात पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव भड़क उठे और पुलिसकर्मी से बहस करने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया। बाद में विधायक ने अधिकारियों से शिकायत की और कहा कि
“कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है। प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि किसी को असुविधा न हो।”
हालांकि विवाद के बाद माहौल को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया और प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय समय पर संपन्न हुआ।

