जब फूट-फूट कर रोए सांसद अवधेश प्रसाद, सीएम योगी ने बताया नौटंकी

अयोध्या, जनमुख न्यूज़। अयोध्या जिले में दलित युवती की नृशंस हत्या के मामले में राजनीति तेज हो गई है। आज इस मुद्दे पर बुलाई गई पत्रकार वार्ता के दौरान अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद जहां फूट-फूट कर रोने लगे वहीं मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी ने इसे सपा सांसद की नौटंकी करार दिया।
मालूम होगी अयोध्या में शनिवार की सुबह एक दलित युवती का शव आपत्तिजनक अवस्था में मिला था, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी वहीं परिजनों का आरोप था की युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम करने के बाद घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस बीच ऐसे में इस पूरे मामले को लेकर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी लेकिन वे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही फफक-फफक कर रो पड़े। उन्होंने कहा कि अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां, सरदार पटेल वार्ड में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है। यह सरकार इंसाफ नहीं कर सकती। यह घटना निर्भया कांड से भी ज्यादा वीभत्स है। सरकार सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है। कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। लोकसभा की कार्यवाही होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई ना हुई तो वह स्वयं लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। किसी कीमत पर आरोपियों को सजा दिलाई बगैर वह नहीं मानेंगे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस व प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए।
उधर मिल्कीपुर सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने पर प्रतिक्रिया देते हुए मंच से कहा कि ‘यहां का सांसद जो नौटंकी कर रहे हैं ना देखिएगा जब जांच खत्म होगी और जब सच सामने आयेगा तो इसमें भी किसी समाजवादी पार्टी के आदमी का ही हाथ होगा।

