जब पीएम मोदी बोले ‘मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता नहीं…’

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार रखे। इस पॉडकास्ट में एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि मैं भी मनुष्य हूं, देवता नहीं हूं। मुझसे भी गलतियां होती हैं।’ उन्होंने राजनीति में आने के उद्देश्य पर बात करते हुए कहा कि राजनीति में एंबीशन नहीं, बल्कि मिशन होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि राजनीति में अच्छे लोग लगातार आना चाहिए।
जब पीएम मोदी से पूछा गया कि पहले और दूसरे टर्म में क्या अंतर है, तो उन्होंने कहा कि पहले टर्म में लोग मुझे समझने की कोशिश करते थे, और मैं भी दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने युवाओं को राजनीति में आने के लिए यह संदेश दिया कि अगर वह राजनीति में आना चाहते हैं तो उनके पास एक मिशन होना चाहिए।
दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले अपने कई साक्षात्कार में पीएम मोदी ने खुद को बायोलॉजिकल नहीं होने की बात कहते हुए कहा था कि मेरे सारे काम ईश्वर खुद कराता है। बाद में इस मुद्दे पर विपक्ष राहुल गांधी ने पीएम पर चुनावी सभाओं के साथ-साथ संसद में भी जुबानी हमले किए थे। पीएम का मैं मनुष्य हूं, देवता नहीं वाला जवाब उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

