जब दो ट्रेनों में बम की सूचना से मचा हड़कंप, जांच में निकली अफवाह

गाजीपुर/बलिया। मंगलवार को दो ट्रेनों में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। वहीं ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचते ही यात्री कूदने लगे और थोड़ी ही देर में ट्रेन खाली हो गयी। हालांकि दोनों ही घटनाएं अफवाह निकली लेकिन महाकुंभ में लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन विशेष सर्तकता बरत रहा है।
इधर गाजीपुर जिले में सबसे पहले गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई जा रही काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की अफवाह पैâली। जिसके बाद स्थानीय औड़िहार जंक्शन पर ट्रेन रुकते ही यात्रियों में अफरा- तफरी मच गई। अफवाह के चलते कुछ यात्री प्लेटफार्म पर अपने लगेज के साथ ट्रेन से कूदने लगे। सूचना पर पहुंचे सैदपुर क्षेत्राधिकारी अनिल के नेतृत्व में पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम की सहायता से पूरे ट्रेन की गहनता से छानबीन की। कोई विस्फोटक वस्तु न होने के बाद उक्त ट्रेन आधे घंटे देर से गंतव्य के लिए रवाना हुई।
उधर बलिया रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस में कंट्रोल रूम से संदिग्ध बैग (बम) रखने की सूचना पर प्रशासन में खलबली मच गई। देखते ही देखते स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर सीओ सिटी श्यामकांत, आरपीएफ उपनिरिक्षक जयेंद्र कुमार मिश्र, जीआरपी प्रभारी विवेकानन्द भारी पुलिस बल के साथ वाशिंगपिट पर साफ सफाई के लिए खड़ी कामायनी एक्सप्रेस की जांच पड़ताल की। जवानों ने डिटेक्टर से जांच की, इसको लेकर घंटों गहमा गहमी बनी रही।
प्लेटफार्म पर बैठे यात्री सामानों व संदिग्ध बैग, गठरी की जांच की। पल-पल की सूचना कंट्रोल लेता रहा। कामायनी एक्सप्रेस में मैनुअली चेकिंग में कुछ न मिलने पर छपरा से डॉग स्क्वायड व आजमगढ़ से बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया। रेलवे स्टेशन पुलिस चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान जांच पड़ताल करते रहे। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। कामायनी एक्सप्रेस सुबह छह बजे के करीब मुबई से बलिया प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी थी। करीब ११ वजे गोरखपुर कंट्रोल से ट्रेन में कामायनी एक्सप्रेस में संदिग्ध बैग (बम) रखने की सूचना मिली। पुलिस बल ट्रेन से यात्रियों को खाली करवा कर जांच के लिए वाशिंगपिट पर ले जाकर जांच पड़ताल की। और कोई भी संदिग्ध चीज नहीं बरामद हुई।
महाकुंभ की भीड़ के चलते पुलिस जगह-जगह इस मामले को लेकर सतर्क है और हर बड़े स्टेशनों पर छानबीन कर रही है।

