जब वाराणसी आ रही वंदे भारत का इंजन हुआ फेल

कानपुर, जनमुख न्यूज। आज उस समय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी आ रहे यात्रियो को परेशानी का सामना करना पड़ा जब इटावा से करीब १५० किमी दूर भरथना और साम्हो रेलवे स्टेशन के बीच टे्रन का इंजन खराब हो गया। हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ४ घंटे से खड़ी रही। इसके बाद दूसरे इंजन से खींचकर ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन पर लाया गया। हाई स्पीड ट्रेन के इंजन में खराबी आने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।परेशान यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। वंदे भारत के कुछ यात्रियों को अन्य ट्रेनों से भेजा गया। दिल्ली हावड़ा रूट ४ घंटे तक बाधित रहा। इससे शताब्दी समेत कई ट्रेनों को रोक दिया गया था। वंदेभारत का अगला स्टौपेज कानपुर है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में कोई तकनीकी खराबी आ गई है। जिससे वंदे भारत ट्रेन खड़ी है। रेलवे के इंजीनियरों को बुलाया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका है। शताब्दी एक्सप्रेस इटावा स्टेशन पर १०:४० बजे पहुंची थी और यह करीब ३ घंटे रही। खराबी की सूचना पर रेलवे प्रशासन के तकनीकी अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन इंजन सही नहीं हो सका। इसके बाद दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन को ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन पर लाया गया।

