बसोहली में किस पार्टी की होगी जीत और कौन होगा मायूस

नई दिल्ली , जनमुख न्यूज । जम्मू कश्मीर में तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बता दें कि राज्य में ०१ अक्तूबर को आखिरी चरण का मतदान होना है। साल २०१४ के बाद सूबे में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इन १० सालों में घाटी के हालातों में काफी बदलाव आया है। जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है, सूबे से आर्टिकल ३७० हटा दिया गया है। कई पुरानी सीटों का अस्तित्व खत्म हो चुका है, तो कई नई सीटें बन गई हैं। ऐसे में जम्मू-कश्मीर की बसोहली का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर की ९० विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होना है। जिनमें से पहले चरण का मतदान १८ सितंबर, दूसरे चरण का मतदान २५ सितंबर को चुका है। वहीं अब ०१ अक्तूबर को तीसरे चरण का मतदान होना है। बसोहली सीट पर भी ०१ अक्तूबर को तीसरे चरण का मतदान होना है। इस सीट पर साल २०१४ में लाल सिंह ने जीत हासिल की थी। हालांकि इस बार कांग्रेस पार्टी ने चौधरी लाल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं झ्Dझ् ने योगिंदर सिंह पर और भारतीय जनता पार्टी ने दर्शन सिंह पर दांव लगाया है।साल २०१४ में भारतीय जनता पार्टी ने बसोहली विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। तब इस सीट पर ७३.८४ फीसदी मतदान हुआ था। भाजपा के उम्मीदवार लाल सिंह ने जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय पार्टी के दविंदर सिंह को १७,८०४ वोटों से करारी शिकस्त दी थी। वहीं इस बार घाटी में भाजपा के खिलाफ लहर चल रही है और क्षेत्रीय पार्टियों को ज्यादा समर्थन मिल रहा है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी अपना पिछला प्रदर्शन दोहराते हुए फिर से जीत हासिल कर सकती है।

