कांग्रेस विधायकों ने क्यों राजस्थान विधानसभा में बिताई रात

जयपुर, जनमुख न्यूज। राजस्थान कांग्रेस के छह विधायकों ने विधानसभा में सदन के वेल में शुक्रवार की रात बिताई। उन्होंने धरना दिया और फिर विधानसभा के अंदर ही सो गए। इस बीच अब कांग्रेस पार्टी की प्रदेश इकाई ने शनिवार को चांदपॉल सर्किल पर प्रदर्शन करने जा रही है।
प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता टीका राम जूली ने कहा कि सरकार से बातचीत करने का कोई इरादा नहीं है। हमारी तरफ से टकराव की कोई स्थिति नहीं है। हमारी बस एक छोटी सी मांग है कि इंदिरा जी के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों को वापस लिया जाए। हमारी कोई और मांग नहीं है। अगर इस मामले पर भी सत्ता पक्ष सहमत नहीं है तो यह गलत है। वे विधानसभा की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं। विपक्ष को जो कार्रवाई करनी चाहिए, वह यहां सत्ता पक्ष कर रहा है।’
राजस्थान विधानसभा में क्यो बरपा है हंगामा
दरअसल शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में यह घटना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा विपक्षी बेंच की ओर इशारा करते हुए इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए ‘आपकी दादी’ कहने के बाद जमकर हंगामा हुआ। जिसके कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी और सदन कार्यवाही से इंदिरा गांधी पर की टिपण्णी को निकालने की मांग करने पर पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह कांग्रेस विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावासों से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि २०२३-२४ के बजट में भी, हमेशा की तरह, आपने (कामकाजी महिलाओं के छात्रावासों पर) योजना का नाम अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर रखा है।’ कांग्रेस विधायकों ने इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई और वेल में आकर मंत्री से माफी मांगने की मांग की। मुख्य सचेतक ने निलंबन का प्रस्ताव रखा तीन बार स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही शाम ४ बजे फिर से शुरू हुई। सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कांग्रेस विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘सारी हदें पार कर दीं’ और उनका व्यवहार अध्यक्ष के प्रति ‘अनुचित’ था, जिसे माफ नहीं किया जा सकता। प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया, जिसके बाद अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्यवाही २४ फरवरी को सुबह ११ बजे तक के लिए स्थगित कर दी। निलंबित किए गए लोगों में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विपक्ष के उपनेता रामकेश मीना, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गेसावत, हकीम अली खान और संजय कुमार जाटव शामिल हैं, उनके साथ उनकी पार्टी के अन्य सदस्य भी शामिल हैं।

