इस शहर में स्कूल क्यों हुए बंद

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सोमवार को लंबी छुट्टी के बाद स्कूलों के खुलते ही एक बार फिर वापस से वाराणसी के स्कूल बंद हो गए हैं। प्रशासन ने महाकुंभ के पलट प्रवाह के चलते लग रहे भीषण जाम की वजह से शहरी क्षेत्र के कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 14 फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। इन स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए नगर क्षेत्र के कक्षा आठ तक के 99 परिषदीय स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी। यह आदेश सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, सीबीएसई और सीआईएससीई से संबद्ध स्कूलों पर भी लागू रहेगा। बच्चे घर से पढ़ाई करेंगे, लेकिन नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूल से संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।

