भरभराकर कर मिट्टी की दीवार गिरने से मलबे में दबकर महिला की मौत

पूर्वाचल,जनमुख न्यूज । भदोही जिले के सुरियावा थानाक्षेत्र के मऊरामशाला गांव में मंगलवार की सुबह पुराने कच्चे मकान से मिट्टी की खुदाई के समय दीवार भरभरा कर गिर गई। इससे गांव निवासी देवीचरन की पत्नी फोटो देवी (३५) की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। भदोही जिले के सुरियावा थानाक्षेत्र के मऊरामशाला गांव में मंगलवार की सुबह पुराने कच्चे मकान से मिट्टी की खुदाई के समय दीवार भरभरा कर गिर गई। इससे गांव निवासी देवीचरन की पत्नी फोटो देवी (३५) की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दीवार गिरने से महिला मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार वाले आनन-फानन उसे सीएचसी गोपीगंज लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर वापस घर चले गए। घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

