बोलेरो सड़क किनारे पलटी हादसे में महिला की मौत

पूर्वांचल, जनमुख न्यूज।मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रामनगर के पास शनिवार की भोर में सवारियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बोलेरो में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। मृत महिला अपने परिवार के सदस्य के साथ मकदूम साहब के यहां से चादरपोशी करके घर लौट रही थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।बिहार के सीवान जिला के ताड़ीबाजार रघुनाथपुर निवासी अशफाक अहमद (५५) अपने परिवार के साथ जलीज अंसारी (४५), लैला खातून (३८), चांदनी (१७), राबिया (२८) आसमा खातून (४८) के साथ मकदूम साहब के यहां चादरपोशी करने आए हुए थे। चादरपोशी करके परिवार बोलेरो से वापस लौट रहा था। बोलेरो सवार सभी लोग दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रामनगर के पास पहुंचे थे कि गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। घायलों की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाहर निकालकर दोहरीघाट पुलिस को सूचना दी।

