वाराणसी में विश्वसुंदरी पुल से महिला गंगा मे कूदी

वाराणसी,जनमुख न्यूज । वाराणसी के विश्वसुंदरी पुल से शनिवार को एक महिला गंगा में कूद गई। पुल से गुजर रहे लोगों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन बचा न सके। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस की दी। सूचना पर एनडीआरएफ के साथ ही जल पुलिस पहुंची। जो आसपास के लोगों से जानकारी लेकर तलाश में जुटी है। चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्र को मौके से एक मोबाइल मिला है।चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्र ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई तो एक मोबाइल मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मोबाइल महिला का ही है। पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों के मुताबिक परमहंस आश्रम, रत्नाकर विहार कॉलोनी (लंका) निवासी महिला के होने की आशंका जताई है। हालांकि महिला के परिजनों ने अभी तक संपर्क नहीं किया है। मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। एनडीआरएफ और जल पुलिस की मदद से महिला की गंगा में तलाश की जा रही है।

