वाराणसी में ईट से सिर कुचलकर महिला की हत्या

वाराणसी,जनमुख न्यूज। मरीज को देखने घर से निकली महिला की ई-रिक्शा चालक ने ईट से सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद महिला का सामान लूट लिया। शव को झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गया। घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुंच गई और उसे पकड़ लिया।मूल रूप से अमरा गांव चकिया की रहने वाली स्मिता शर्मा पिछले एक साल से शिवधाम कॉलोनी रमना फेज २ में किराए के मकान में रह रहीं थीं। वह बमपूर्वा में मकान बनवा रही हैं। शनिवार सुबह ११ बजे वह घर से अकेले लंका थाना क्षेत्र स्थित डाफी टोल प्लाजा के पास गंगा राम हॉस्पिटल मरीज को देखने के लिए निकली थीं।घर से कुछ दूर पैदल चलने के बाद उन्होंने ई-रिक्शा बुक किया। सूनसान रास्ता देख आरोपी ने ई-रिक्शा रोक दिया। महिला ने कारण पूछा तो वह बगैर कुछ बोले, उनसे लूटपाट करने लगा। लूटपाट का विरोध करने पर आरोपी ने पास में ही पड़ी से महिला के सिर पर वार कर दिया। इससे महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ीं।इसके बाद आरोपी ने उनके सिर पर कई वार किए। महिला की मौत हो जाने के बाद उनके शव को रामना कूड़ा प्लांट के पीछे झाड़ी में फेंक दिया। इसके बाद लूट का सामान लेकर मौके से फरार हो गया।

