आईएमएस बीएचयू में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी से महिला को मिली राहत, बच्चेदानी की सफलतापूर्वक पुनर्स्थापना

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। स्थित आईएमएस बीएचयू के स्त्री रोग विभाग ने दूरबीन विधि (लैप्रोस्कोपिक पैक्टोपैक्सी) से 24 वर्षीय महिला की जटिल सर्जरी कर उसकी बच्चेदानी को सफलतापूर्वक पुनर्स्थापित किया। बिहार की रहने वाली यह महिला बच्चेदानी बाहर आने की समस्या से परेशान थी।
करीब दो घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद महिला अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बताया गया कि उसकी शादी मात्र दो साल पहले हुई थी। समस्या को लेकर वह एमसीएच विंग की ओपीडी में पहुंची थी।
विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता राय ने महिला की जांच कर सर्जरी की सलाह दी। उन्होंने बताया कि बच्चेदानी के आसपास की मांसपेशियों के कमजोर होने के कारण यह समस्या उत्पन्न होती है। उपचार के तहत सर्जरी में बच्चेदानी के निचले हिस्से में एक विशेष प्रकार की चिकित्सकीय जाली (मेश) लगाई गई। इसके दोनों सिरों को एक हड्डी पर स्थित लिगामेंट पर फिक्स किया गया, जिससे बच्चेदानी को सामान्य स्थिति में लाया जा सका।
प्रो. राय ने बताया कि महिला अब सामान्य जीवन जी सकती है और भविष्य में गर्भधारण की संभावना भी बनी रहेगी। समय-समय पर फॉलोअप के लिए उसे बुलाया जाएगा।
इस सर्जरी में प्रो. संगीता राय के साथ एनीस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. आरबी सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कीर्ति, सीनियर रेजिडेंट डॉ. उत्कर्ष, डॉ. तान्या, जूनियर रेजिडेंट डॉ. अमन और पैरामेडिकल स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सफल ऑपरेशन से महिला और उसके परिवार में खुशी का माहौल है।

