कनहर पुल पर चलती बोलेरो में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बाल-बाल बचे महिलाएं और बच्चे

राबर्ट्सगंज, जनमुख न्यूज़। कोन-तेलगुड़वा मार्ग पर स्थित कनहर पुल पर सोमवार दोपहर एक चलती बोलेरो अचानक आग की चपेट में आ गई। बोलेरो में सवार दो महिलाएं और चार बच्चों ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के समय सभी लोग रक्षाबंधन मनाकर ओबरा से लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत पडरक्ष के टोला मनरिया निवासी मोती चंद की बोलेरो लेकर अवधेश चेरो परिवार समेत लौट रहे थे। कोटा गांव के पास कनहर पुल पर अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। चालक ने तुरंत गाड़ी रोक दी और सभी सवारों को बाहर निकाल लिया। कुछ ही पलों में बोलेरो में आग की तेज लपटें उठने लगीं और पूरा वाहन धू-धूकर जल गया।
सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली कि सभी यात्री सुरक्षित बच गए। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

