भाजपा की जीत पर काशी में महिलाओं ने मनाया जश्न

वाराणसी, जनमुख न्यूज। दिल्ली जीतने की खबर पर वाराणसी में नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की महिलाओं ने अनार जलाकर और बैंड बाजा बजाकर खुशी मनाई। विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में लमही के सुभाष भवन में जीत का जश्न मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी गयी। मोदी के पोस्टर के साथ मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि अर्बन नक्सलियों ने दिल्ली में अराजकता पैदा कर रखी थी। रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाने वाले और पूर्वांचल के लोगों को बाहरी बताने वालों को दिल्ली की जनता ने सबक सिखाया है। मोदी के कार्यों और नीतियों पर भरोसा कर दिल्ली वालों ने देश को बचाने का काम किया है।
इस अवसर पर डॉ० नजमा परवीन, डॉ० अर्चना भारतवंशी, खुर्शीदा बानो, इली भारतवंशी, खुशी रमन, उजाला, दक्षिता भारतवंशी, शिखा, सरोज ने जीत के प्रदर्शन में भाग लिया।

