‘जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर निकाली गई महिला सुरक्षा जागरूकता रैली

वाराणसी, जनमुख न्यूज। नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के द्वारा नरिया वार्ड में स्थित बस्तियों की महिलाओं द्वारा जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर महिला सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष ममता ने किया इस रैली में बस्ती में स्थित महिलाओं ने महिला सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के विषय में मंथन करते हुए लोगों को अपनी बेटियों की सुरक्षा हेतु जागरूकता रैली निकाल इस रैली के दौरान महिलाओं ने हैंड स्टिक स्लोगन के माध्यम से कई प्रकार के नारे जैसे सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो अब तुम्हें बचाने गोविंद न आएंगे निर्भया करती चीख पुकार फिर भी चुप क्यों है सरकार नो मर्सी टू रेपिस्ट वी वांट जस्टिस हम सबकी है यही पुकार रेपिस्टों को दो गोली मार स्टॉप वायलेंस अगेंस्ट वूमेन हम महिलाओं की है यही पुकार आदि नारे लगाए।

