यासीन मलिक की पाकिस्तानी पत्नी मुशाल हुसैन ने राहुल गांधी से मांगी मदद

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल की सरकार बनते ही जैसे आतंकवादियों में उत्साह का संचार हो गया है। घाटी में आतंकी हमले बढ़ने लगे हैं और आतंकियों के रिश्तेदार अब कांग्रेस और नेशनल से मदद भी मांगने लगे हैं। इस स्थिति को चिंताजनक बताते हुए भाजपा ने कांग्रेस से कुछ सवाल पूछे हैं। हम आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर लिबरेशन (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखकर जेल में बंद अपने पति का मुद्दा संसद में उठाने का आग्रह किया है। मुशाल ने दावा किया कि उसका पति जम्मू कश्मीर में शांति कायम करने में अहम भूमिका निभा सकता है।मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की पूर्व सहायक मुशाल ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में ‘तीन दशक पुराने राजद्रोह मामले में मलिक के खिलाफ जारी मुकदमे की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया है, जिसमें राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उसे मौत की सजा देने का अनुरोध किया है।’ हम आपको बता दें कि कश्मीरी अलगाववादी नेता मलिक आतंकवादी वित्त पोषण से जुड़े इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में एनआईए की ओर से उसके खिलाफ दायर याचिका पर खुद बहस कर रहा है। एनआईए ने इस मामले में एक अपील दायर करके मलिक को फांसी की सजा देने का अनुरोध अदालत से किया है। एनआईए ने २०१७ के इस मामले में मलिक सहित कई व्यक्तियों के खिलाफ आरोपपत्र पेश किया था। २०२२ में एक निचली अदालत ने मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

