भूमि की पैमाइश में लापरवाही पर yogi सरकार सख्त, एक आईएएस और तीन पीसीएस सस्पेंड

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश लटकाए रखने के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए यूपी सरकार ने एक आईएएस और तीन पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। वर्तमान में अलग-अलग जिलों में तैनात इन अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है।
निलंबित किए गए अधिकारियों में आईएएस अधिकारी व अपर आयुक्त लखनऊ मंडल धनश्याम सिंह व पीसीएस अधिकारियों में बाराबंकी के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, झांसी के नगर मजिस्ट्रेट विधेश सिंह, बुलंदशहर की एसडीएम रेनु शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों पर लखीमपुर खीरी में अपनी तैनाती के दौरान पैमाइश के मामलों में टालमटोल का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी के सदर भाजपा विधायक योगेश वर्मा का 24 अक्तूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने एक शिक्षक की जमीन पैमाइश के लिए घूस लेने का आरोप लगाया था। इस आरोप पर शासन ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की थी। बताया जा रहा है कि उसी रिपोर्ट के आधार पर आज कार्रवाई हुई है।

