योगी सरकार का बड़ा ऐलान: यूपी में हर युवा को न्यूनतम वेतन की गारंटी

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित रोजगार महाकुंभ 2025 का शुभारंभ किया और राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में काम करने वाले प्रत्येक युवा को अब न्यूनतम वेतन की गारंटी दी जाएगी।
सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि कोई भी कंपनी या नियोक्ता अपने कर्मचारियों का शोषण नहीं कर सकेगा। नियुक्ति देने वाले संस्थानों को न्यूनतम वेतन देना अनिवार्य होगा और यदि इससे अधिक खर्च की स्थिति आती है तो उसका वहन सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था युवाओं को सम्मानजनक रोजगार, स्थिर नौकरी और उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन रहा है जो हर कामकाजी युवा को न्यूनतम मजदूरी और वेतन की गारंटी दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी ताकत इसकी युवा आबादी है, जिसकी प्रतिभा की मांग अब वैश्विक स्तर पर बढ़ रही है।
सीएम योगी ने याद दिलाया कि कभी उत्तर प्रदेश रोजगार के अभाव में पलायन के लिए बदनाम था, लेकिन आज यह राज्य नए अवसर पैदा करने वाला केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन रोजगार और विकसित भारत के संकल्प से जुड़ी है।
सीएम ने यह भी बताया कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश में 8.5 लाख युवाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के जरिए सरकारी नौकरियां दी गई हैं, जिनमें पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, लोक निर्माण और विश्वविद्यालयों जैसे क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नियुक्तियां शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि इतनी कम अवधि में इतने बड़े पैमाने पर रोजगार देने वाला उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे आगे है।

