बाटने वाले भी तुम काटने वाले भी तुम, मल्लिकार्जुन खड़गे

हजारीबाग,जनमुख न्यूज। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बटोगे तो कटोगे’ वाले बयान पर पलटवार किया।उन्होंने कहा कि बांटने वाले भी तुम हो और काटने वाले भी। खड़गे ने कहा कि यह बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा है समाज को बांटने के लिए। यह गरीब लोगों को गुलाम बनाए रखना चाहते हैं। जब तक आप उनके एजेंडे बटेंगे तो कटेंगे को नहीं तोड़ेंगे वो आपका शोषण करते रहेंगे।इस दौरान खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा। रांची की एक रैली में खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लोगों से पूछा कि आप लोग आदतन बार-बार झूठ बोलने वाले शख्स को वोट कैसे दे रहे हैं उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आज तक अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। न लोगों के खाते में १५ लाख आए न ही दो करोड़ रोजगार मिला। खड़गे ने कहा कि झारखंड में पीएम मोदी का भाषण जुमला है। उनके गृहमंत्री पहले कहते थे कि वो २ करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि यह एक चुनावी जुमला था। ये लोग आदतन झूठे हैं।

