युवक ने किया सुसाइड कमरे में सो रहे पति को जगाने पहुंची पत्नी

पूर्वांचल,जनमुख न्यूज। मिर्जापुर जिले के संतनगर थाना क्षेत्र के शितलगढ़ गांव में कच्चे मकान में सोने गया युवक बड़ेर पर रस्सी के सहारे फंदे से लटक गया। सोमवार की सुबह कमरे से बाहर न आने पर परिजनों ने देखा तो वह फंदे से लटका था। आनन-फानन उसे फंदे से उतारा गया। तब तक उसकी मौत हो गई थी। पारिवारीक कलह के चलते युवक द्वारा खुदकुशी की बात कही जा रही है।थाना क्षेत्र के शितलगढ़ गांव निवासी ओमप्रकाश आदिवासी का पुत्र शिवा (२५) परिवार से अलग अपनी पत्नी के साथ रहता था। वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। रविवार की रात खाना खाने के बाद अपने कच्चे मकान में सोने चला गया।सोमवार की सुबह देर तक नहीं उठा तो पत्नी आरती ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जबाब नहीं आया तो परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी। झरोखे से घर के अंदर झांककर देखा तो शिवा लकड़ी के बड़ेर में रस्सी के सहारे लटक रहा था। आनन-फानन दरवाजा तोड़ा गया। मौके पर चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी पहुंच गए।

