खंभे से टकराकर खाई में गिरी कार, युवक की मौत

पूर्वांचल,जनमुख न्यूज। मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार कार सर्विस रोड के किनारे खंभे को तोड़ती हुई खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के महापुर गांव निवासी वरुण यादव (२३) पुत्र लालजी यादव अपने दोस्तों के साथ कार लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से मुहम्मदाबाद की तरफ जा रहा था। कार अचानक अनियंत्रित होक्टर सर्विस रोड पर लगे पोल को तोड़ती हुई सर्विस रोड और एक्सप्रेस-वे के बीच गड्ढे में पलट गई। घटना के बाद कुछ दूरी पर खेत में मशीन से धान की कटाई कर रहे लोंगो ने पुलिस को सूचना दी।

