बहन से मिलने जा रहे युवक की पीट कर हत्या

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। ब्यास के गांव सठियाला में एक युवक की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सनी सिंह निवासी गांव सठियाला ने पुलिस को बताया है कि गत दिवस वह और उनका भाई हरप्रीत सिंह बाइक पर अपनी बहन कमलप्रीत कौर से मिलने खडूर साहिब जा रहे थे। रास्ते में विशाल दीप सिंह उर्फ साजन सेठी, करण सिंह, आकाशदीप सिंह, कुक्कू और विजय निवासी गांव शेरो खड़े थे। आरोपियों के पास बेसबॉल बैट थे। आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। वह अपनी जान बचाने के लिए खेतों की तरफ भाग गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके भाई को पकड़ लिया और बुरी तरह से पीट-पीट कर बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने अपने भाई को इलाज के लिए बाबा बकाला साहिब के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया गया।

