सहारनपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज । सहारनपुर में एक युवक की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव नवरंगपुर नहर की पटरी पर पड़ा मिला है। युवक सोमवार देर रात को घर से निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला थाना रामपुर मनिहारान के घासोती गांव का है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ युवक गैंग बनाकर रहते हैं। मामला वर्चस्व और गैंगवार का लग रहा है।

