ऑटो और बाइक की टक्कर में युवक की मौत

वाराणसी,जनमुख न्यूज । सेवापुरी जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर (झबरा) के समीप वाराणसी-भदोही मार्ग पर रविवार की देर रात एक बाइक और ऑटो में जोरदार टक्कर हुई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। ऑटो चालक और उसमें सवार युवक को मामूली चोट लगी है।कपसेठी थाना क्षेत्र के लोहराडीह गांव निवासी विशाल शर्मा (२८) और ऋतिक शर्मा बाइक से रविवार की देर रात शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे। जलालपुर (झबरा) गांव के समीप उनकी बाइक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। ग्रामीणों ने एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर दोनों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने विशाल शर्मा को मृत घोषित कर दिया। विशाल दो भाइयों में छोटा था और हेयर सैलून में काम करता था। विशाल की मौत की सूचना पाकर उसकी मां राधिका देवी रो-रोकर बेहाल थी। वहीं, दूसरी तरफ ऑटो चालक बंटी और उसमें सवार मंगल को मामूली चोट लगी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जंसा थाने की पुलिस बाइक और ऑटो को कब्जे में ले ली।

