कर्नाटक के बुजुर्ग ने मोक्ष के लिए गंगा में कूद कर किया सुसाइड!

वाराणसी, जनमुख न्यूज। कर्नाटक से आए वृद्ध ने मोक्ष की कामना से गंगा में कूद कर देर रात सुसाइड कर लिया है। कर्नाटक निवासी श्रीनिवास मूर्ति काशी भ्रमण पर आए हुए थे। कल रात आत्महत्या के पहले बेटे सिद्धार्थ के मोबाइल पर सुसाइड नोट भेजकर काशी में मोक्ष की कामना से गंगा में शरीर त्यागने की बात लिखकर गंगा में कूदकर जान देने की बात लिखी थी।
मोबाइल पर पिता की आत्महत्या करने का मैसेज मिलते ही बेटे सिद्धार्थ ने कंट्रोल रूम के नंबर पर फोनकर जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने गुरुबाग इलाके में जिस होटल में वृद्ध रुका था, वहां संपर्क किया तो कर्मियों ने बताया कि वृद्ध सुबह रूम में ताला बंदकर बाहर घूमने चले गए है। उनका मोबाइल भी बंद था।
अस्सी चौकी प्रभारी को उनका आखिरी लोकेशन अस्सी घाट के समीप मिला था। पुलिस खोजते हुए तुलसीघाट पर रात में पहुंची तो घाट की सीढ़ी पर वृद्ध का कपड़ा और मोबाइल पड़ा मिला। पुलिस को कपड़े की तलाशी लेने पर मृतक का आधार कार्ड मिला।

शनिवार सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया है। पिता के मौत की खबर मिलते ही मृतक का बेटा सिद्धार्थ वेलरी कर्नाटक से परिजन के साथ वाराणसी के लिए रवाना हो गया। जिसके बाद उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

