फंदे से लटककर मुलायम ने दे दी जान

वाराणसी, जनमुख न्यूज। जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बराई निवासी मजदूरी का काम करने वाले २६ वषीaय मुलायम यादव पुत्र अंतु यादव ने बुधवार की रात फंदे से लटक कर जान दे दी।
बताया जाता है कि मुलायम बुधवार को मजदूरी कर वापस घर आया और भोजन के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। देर रात तक मोबाइल पर पत्नी से बातचीत करता रहा। दरअसल उसकी पत्नी कुछ दिनों से अपने मायके चली गई थी।
गुरुवार को भोर में परिवार के लोगों ने देखा कि मुलायम का शव फंदे से लटक रहा है। आनन-फानन परिजनों ने ग्रामीणों एवं पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का दाह संस्कार कर दिया। मृतक के परिवार में माता, पिता, पत्नी के अलावा तीन साल की एक बेटी है। मुलायम दो भाइयों में छोटा था। पिता अंतु यादव पहले फेरी पर कपड़े बेचकर गुजारा करते थे, लेकिन उम्र अधिक होने के बाद अब घर पर ही रहते हैं। बड़ा भाई पहले से ही परिवार से अलग रहता है।

