काशी में व्यापारियों ने निकाला विजय जुलूस

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। व्यापार मंडल के तत्वाधान में आज रविवार को प्रातः 7:30 बजे वाराणसी व्यापार मंडल के द्वारा विजय जुलूस निकाला गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों ने देश की सीमाओं पर रात दिन मुस्तादी से डटकर शौर्य प्रदर्शन करने वाले सैनिकों की जीत के उपलक्ष्य में विजय भव: का शंखनाद तथा वीर सैनिकों को शौर्य को पूर्ण धन्यवाद अर्पण किया गया। इस दौरान पाक प्रधानमंत्री और सेन प्रमुख का पुतला सड़क पर घसीटते हुए ले जाकर सिगरा चौराहा पर फाँसी लगानें के पश्चात् पुतला फूँका भी गया। इस मौके देश के प्रधानमंत्री काशी के सांसद से अनुरोध किया गया कि अगर ऐसा कृत्य पाकिस्तान आगे करता है इसको किसी भी कीमत पर छोड़ ना जाए किया। इस जुलूस में भारत माता की जय, सुन लो बेटा पाकिस्तान, बाप तुम्हारा हिंदुस्तान, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद इत्यादि नारे लगाते हुए देश की फौज हौसला अफजाई किया गया। युवा व्यापारियों ने भारतीय सेना को पाकिस्तान के हमले को नाकाम करने और जवाबी कार्रवाई के लिए बधाई दी। उन्होंने अपनी सेना के साहस को सलाम करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए। व्यापारियों ने भारतीय सेना की ओर से बीती रात पाकिस्तानियों के हमले को पूरी तरीके से नाकाम और पलट वॉर पर पाकिस्तानियों को सबक सिखाने की कार्रवाई पर सेना को बधाई देते हुए उनके हौसले को सलाम किया। भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूद जंग जैसे हालात मैं अपनी सेना की अदम्य साहस को सलाम करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाये 2 दिन पूर्व नौ आतंकी ठिकानों पर की गई साहसिक सटीक करवाई के बाद पाकिस्तान द्वारा देश के शहरों को निशाना बनाने के प्रयास को असफल कर जवाबी कार्रवाई पर गर्व प्रकट किया इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे। इसमें कविन्द्र जायसवाल, प्रभाकर, संजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, राजीव वर्मा, रमेश पाण्डेय, दीप्तिमान देव गुप्ता, बबलू गुप्ता, दिलीप चौहान, अरविंद जायसवाल, गिनी जायसवाल, चंचल सिंह, अनूप गुप्ता, शशांक दवे, गोपाल यादव, बबलू गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, सत्य प्रकाश जायसवाल, जय निहालानी, ब्रिज मानी मिश्रा, विकास गुप्ता, रमेश भारद्वाज, धर्मेंद्र सिंह, शरद गुप्ता, हाजी शायद कुरैशी, अम्बे सिंह, जित्तन चौधरी, सुजीत चौरासिया, रामबाबू चौरासियाह आनंद पटेल, अमित गुप्ता, केदारजी, सुजीत वर्मा, केदारनाथ, अशोक कुमार वर्मा , सुनील चौरासिया, अमन, हुमा बानो , गुड़िया केसरी, गुफरान कुरैशी, सहीं रघुवंशी, मिथिलेश, रमेश सिंह, रोहित लखमानी, योगेंद्र गुप्ता, नीरज गुप्ता, मुकुंद गुप्ता, जितेंद्र रहामान, खुर्शीदा बानो, योगिता तिवारी, इत्यादि लोग सम्मिलित हुए

