शंकराचार्य जाएंगे अयोध्या, गो ध्वज स्थापना भारत यात्रा की करेंगे शुरुआत

वाराणसी, जनमुख न्यूज।सचिव गो संसद अध्यक्ष गो आयोग देवेन्द्र पाण्डेय ने जारी वयान में बताया कि दिनांक १४ मार्च २०२४ से २८ मार्च २०२४ तक गोवर्धन गिरिराज जी की परिक्रमा कर नंगे पाव दिल्ली संसद भवन के प्रांगण में पहुँचे थे जहां धर्म सम्राट करपात्री जी के गो आंदोलन को कुचलने के लिए तत्कालीन सरकार ने गोलिया चलवाई थी उन सभी अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शंकराचार्य जी ने प्रतिज्ञा की थी जब तक गो माता को उसका वैदिक पुरातन सम्मान नहीं मिलता जब तक गो हत्या पूरी तरह प्रतिबंधित नहीं होती।

