वाराणसी: BJP नेता से थाने में दुर्व्यवहार, कार्यकर्ताओं ने चितईपुर थाने पर किया धरना

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जनपद के चितईपुर थाने पर तैनात एक उपनिरीक्षक और सिपाही पर भाजपा नेता के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। मामला प्रकाश में आने के बाद शनिवार सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने थाने पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार, अखिलेशपुर निवासी जितेंद्र केसरी उर्फ बबलू केसरी, जो भाजपा के पूर्व कर्मदेश्वर मंडल अध्यक्ष और जिला कार्यसमिति सदस्य हैं, शुक्रवार रात बरईपुर स्थित धर्मवीर नगर कॉलोनी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना के बाद भाग रहे वाहन चालक को रोकने के लिए वहां पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद दरोगा और सिपाही से आरोपी चालक को हिरासत में लेने की बात कही।
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने जितेंद्र से गाली-गलौज की और उन्हें थाने ले जाकर उनका मोबाइल और पर्स जमा करा कर बैठा दिया। जितेंद्र ने आरोप लगाया कि उनके पर्स में रखे 10 हजार रुपये भी गायब कर दिए गए।
घटना की जानकारी पाकर भाजपा कार्यकर्ता, पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि शनिवार सुबह बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और धरना देने लगे। इस दौरान सुसुवाही वार्ड पार्षद सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू, करौंदी वार्ड पार्षद श्याम भूषण शर्मा, छित्तूपुर वार्ड पार्षद महेंद्र पटेल, सीर गोवर्धनपुर वार्ड प्रतिनिधि राम सिंह यादव, कल्लू पहलवान, पार्षद विनीत सिंह और सूजाबाद वार्ड पार्षद सहित कई लोग मौजूद रहे।
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक चितईपुर प्रवीण कुमार और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। भाजपा कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

