बॉलीवुड के ये स्टार किड्स खूबसूरती में दे रहें टक्कर

मनोरंजन,जनमुख न्यूज। बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम एक्ट्रेस जवानी से लेकर ४० से ५० साल की उम्र में भी जलवा बिखेर रही है। बॉलीवुड की इन खूबसूरत मांओं की बेटियों का मेकअप लुक देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। एश्वर्या राय की आराध्या से लेकर रवीना टंडन की बेटी राशा तक अपने मेकअप लकु से कहर ढा रही है। इन स्टार किड्स के लुक सामने बड़ी-बड़ी अभिनेत्री कुछ भी नहीं है। आज हम आपको बॉलीवुड सेलेब्स की उन स्टार किड्स के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी बेटी को फ्लेक्स करने में बिल्कुल नहीं चुकती हैं। आइए जानते हैं कौन-से ५ स्टार किड्स है।बॉलीवुड इंडस्ट्री के किसी भी इवेंट में हर बार अपनी मां एश्वर्या के साथ नजर आने वाली आराध्या बच्चन जब भी कैमरे के सामने आती हैं। आराध्या अपने लुक से लोगों का दिल जीत लेती है। हाल ही में एघ्घ्श्A अवार्ड सेरेमनी में आराध्या बच्चन अपनी मां की फोटो क्लिक करते हुए देखा था जहां दोनों मा-बेटी ब्लैक आउटफिट में नजर आए।दरअसल, आराध्या के मेकअप लुक की बात करें तो बच्ची की आंखों में पतला लाइनर और होंठों पर लिप ग्लॉस लगाए प्यारी आराध्या अपनी नेचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। सिंपल से आदाज में आराध्या किसी बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देने से पीछे नहीं रहती है।

