मिर्गी जागरूकत को लेकर डाक्टरों ने निकाली रैली

वाराणसी, जनमुख न्यूज। बीएचयू के चिकित्सकों ने आईएमएस से रैली निकाली और मिर्गी रोक को लेकर जनता को जागरूक किया। बताते चलें कि पहले मृगी रोग को लेकर अंध्विश्वास की स्थिति देखने को मिलती थी।बीएचयू ने इस भ्रांति को दूर किया और इस रोग का ईलाज किया जा सकता है ये बात जनता तक पहुंचाई और इसी क्रम में मार्च निकालकर बताया गया कि ये बीमारी ईलाज के बाद ठीक होती है।

