फिर गरमाया यूपी कॉलेज, मस्जिद हटाने पर अड़े छात्र

वाराणसी, जनमुख न्यूज। यूपी कॉलेज परिसर में मुस्लिमों के नमाज पढ़ने को लेकर छात्रों ने अपनी भारी नाराजगी जताई। शुक्रवार को सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया। अंदर जा रहे छात्रों को पुलिस ने गेट बंद कर बाहर ही रोक दिया। मौके पर घंटों पर जय श्रीराम के नारों के साथ छात्र जमे रहे।छात्रों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। छात्र अंदर जाकर हनुमान चालीसा पढ़ने की मांग पर जिद कर रहे थे। छात्र नेताओं ने कहा कि वक्फ बोर्ड के लोग वाराणसी की शांति व्यवस्था को बिगाड़ना चाहते हैं। यहां अब कोई भी नमाज नहीं पढ़ेगा। इसके लिए हम सारी लड़ाईयां लड़ने को तैयार हैं।पुलिस प्रशासन और एसीपी विद्युत सक्सेना ने उग्र छात्रों को समझाकर लौटा दिया। एसीपी ने बताया कि वीडियो में जो उग्र छात्र दिखेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुछ छात्र पुलिस की जीप पर चढ़ गए थे। उन्हें उतारकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।इसके पहले पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने यूपी कॉलेज प्रशासन ने परिसर का माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखने की अपील की थी। अनुरोध किया था कि शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित न हों। किसी भी तरह से माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

