यूपी कालेज की मस्जिद में नहीं हुई जुमे की नमाज; तालाबंद,फोर्स तैनात

वाराणसी, जनमुख न्यूज। वाराणसी के उदय प्रताप कालेज परिसर में स्थित मस्जिद में शुक्रवार को भी जुमा की नमाज अदा नहीं हुई। बीते तीन दिसंबर से यहाँ नमाज पर रोक लगी है। मस्जिद पर ताला लगा है, पीएसी की २४ घंटे ड्यूटी लगाई गई है। इलाके के एक-दो युवक कालेज में नमाज अदा करने के लिए आए लेकिन पुलिस ने क़ानून व्यवस्था का हवाला देते हुऐ उन्हें प्रवेश द्वार से ही लौटा दिया। इसके पहले भी मुस्लिम पक्ष जिला प्रशासन से सुरक्षा के बीच नमाज के लिए अनुमति मांग चुका है लेकिन कालेज में चल रही परीक्षाओं के चलते अनुमति नहीं दी गई। एसीपी कैंट विदुष सक्सेना के साथ शिवपुर पुलिस कालेज के परिसर में मौजूद रही। कालेज के सभी प्रवेश द्वार पर पुलिस का पहरा था। आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही थी। भोजूबीर, यूपी कालेज मार्ग पर जगह जगह फोर्स तैनात थी। यूपी कालेज में संचालित उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक आयोजन के चलते अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। के उदय प्रताप कालेज परिसर में स्थित मस्जिद में शुक्रवार को भी जुमा की नमाज अदा नहीं हुई। बीते तीन दिसंबर से यहाँ नमाज पर रोक लगी है। मस्जिद पर ताला लगा है, पीएसी की २४ घंटे ड्यूटी लगाई गई है। इलाके के एक-दो युवक कालेज में नमाज अदा करने के लिए आए लेकिन पुलिस ने क़ानून व्यवस्था का हवाला देते हुऐ उन्हें प्रवेश द्वार से ही लौटा दिया। इसके पहले भी मुस्लिम पक्ष जिला प्रशासन से सुरक्षा के बीच नमाज के लिए अनुमति मांग चुका है लेकिन कालेज में चल रही परीक्षाओं के चलते अनुमति नहीं दी गई। एसीपी कैंट विदुष सक्सेना के साथ शिवपुर पुलिस कालेज के परिसर में मौजूद रही। कालेज के सभी प्रवेश द्वार पर पुलिस का पहरा था। आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही थी। भोजूबीर, यूपी कालेज मार्ग पर जगह जगह फोर्स तैनात थी। यूपी कालेज में संचालित उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक आयोजन के चलते अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

