सफेद दाग की बीमारी से राजमिस्स्त्री ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

वाराणसी,जनमुख न्यूज। मंगलवार को कैंसर पीड़ित कार मिस्त्री नजीरूल हसन (५४) ने कुएं की रस्सी में फांसी लगाकर जान दे दी। वह कैंसर और सफेद दाग के इलाज और उसके दर्द से परेशान था। पिछले दिनों रिपोर्ट में बढ़ते इन्फेक्शन की जानकारी देकर डॉक्टर ने उसे जवाब दे दिया था। इसके बाद कार मिस्त्री अवसाद में था । बीमारी की हालत में परिजनों ने भी उसका साथ छोड़ दिया था, वह एक कार में रहता था। मंगलवार सुबह उसने सुसाइड कर लिया। शव कुएं में लटके होने की सूचना के बाद कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद आसपास के लोगों को बुलाकर मृतक की शिनाख्त कराई। पुलिस ने परिजनों को भी घटना की सूचना दी, जिसकी जानकारी पाकर पत्नी और बच्चे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

