शादी के १०वें दिन दुल्हन ने दिखाया अपना असली रंग, हर कोई रह गया हैरान

लखनऊ, जनमुख न्यूज। मेरठ में एक दुल्हन का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है। यहां एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि शादी के १० दिन बाद उसकी दुल्हन जेवर और नगद लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के निवासी जोगेंद्र ने पुलिस से शिकायत की कि २६ जनवरी को दौराला थाना क्षेत्र के मदनपाल नामक व्यक्ति ने शादी कराने की बात की। मदनपाल ने जोगेंद्र को बताया कि उसकी बहन लक्ष्मी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन अगर वह ८ लाख रुपए देगा तो वह शादी के लिए तैयार हो जाएगी। जोगेंद्र ने ८ लाख रुपए देने का फैसला किया और फिर ८ फरवरी को हिन्दू रीति-रिवाज से उनकी शादी हो गई।
बताया जा रहा है कि शादी के १० दिन बाद, १८ फरवरी को मदनपाल, सुनील और शिवम लक्ष्मी के साथ जोगेंद्र के घर आए। उन्होंने जोगेंद्र और उसके परिवार को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी, जिससे पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया। इसके बाद, जब जोगेंद्र और उसका परिवार सुबह उठे तो पाया कि मदनपाल, लक्ष्मी, सुनील और शिवम सभी गायब थे। घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और ६० हजार रुपए भी गायब थे।
जोगेंद्र ने बताया कि घर में नींद की गोलियों के रैपर भी मिले थे। इसके बाद जोगेंद्र अपनी ससुराल गया और अपना सामान और पैसे वापस मांगे, तो उसे गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। लक्ष्मी ने भी उससे आने से मना कर दिया और उसे घर से भगा दिया। जोगेंद्र को यह भी पता चला कि लक्ष्मी पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है।

