महिला कजली महोत्सव में मेहदीगंज गाँव की महिलाओं ने बाजी मारी

मिर्जामुराद़ , जनमुख न्यूज। (वाराणसी) लोक समिति व आशा ट्रस्ट के तत्वाधान में यूनियन बैंक नागेपुर और विश्व ज्योति जन संचार समिति वाराणसी के सहयोग से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में शुक्रवार को महिला कजली महोत्सव का आयोजन किया गया। महिला कजली महोत्सव में मेहंदीगंज मड़ई गाँव की महिलाओं ने प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर असवारी और तीसरे स्थान पर जोगापुर गाँव की किशोरियाँ रही। कार्यक्रम में करीब ३५ गाँवों की महिलाओं ने भारी संख्या में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कजली महोत्सव में महिलाओं ने पारम्परिक गीतों के साथ-साथ देश भक्ति ,मनरेगा ,शिक्षा,महिला हिंसा, मौजूदा समय में महिलाओं की स्थिति, भ्रष्टाचार जैसे सामयिक मुद्दों पर गीतों के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद की। बारिश का मौसम और लोक संगीत, यही तो काशी की सांस्कृतिक पहचान है। यहां हर महीने के लिए अलग-अलग गीत संगीत, तीज त्योहार का विधान है। हर पर्व के लिए अलग गीत और संगीत हैं। तभी तो इसे सांस्कृतिक राजधानी का दर्जा हासिल है। ऐसे में संस्कृति के संरक्षण में जुटीं लोक समिति के पहल पर नागेपुर में आयोजित हुआ कजरी महोत्सव। दिन भर चले इस कजरी महोत्सव में गांव गिरांव की महिलाओं ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। अच्छी प्रतियोगिता हुई। सभी ने सधे स्वर में कजरी सुनाई जिसे सुन वहां मौजूद श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। प्रतियोगिता कब खत्म हो गई पता ही नहीं चला।
विजेता टीम के सभी सदस्यों को यूनियन बैंक शाखा नागेपुर और विश्व ज्योति जन संचार समिति की तरफ से क्रमशः शील्ड, कंडाल,जग, बाल्टी तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाली अन्य टीमों को थाली के रूप में सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में वाराणसी जिले के अलग-अलग गांवों से महिला स्वयं सहायता समूह की कुल ३२ टीमों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि में आये रोहनिया विधायक सुनील सिंह पटेल, लोक चेतना समिति की निदेशिका समाजसेवी रंजू सिंह ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत यूनियन बैंक आफ इण्डिया के ए जी एम अनिल सिंह, समाजसेवी रामधीरज भाई, यूनियन बैंक शाखा नागेपुर के प्रबन्धक ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर विधायक सुनील सिंह पटेल ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा किया. यूनियन बैंक के ए जी एम अनील सिंह ने कहा कि आज आधुनिकता के दौर में इस तरह की हमारी प्राचीन संस्कृति ख़त्म रही है। ऐसे में लोक संस्कृति पर केंद्रित इस तरह के आयोजन से महिलाओं को समाज में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा और हमारी संस्कृति भी मजबूत होगी। राजकीय महिला महाविद्यालय सेवापुरी के प्रोफेसर गीता रानी और डा० रवि गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को नीम का पेड़ देकर पौधरोपड़ के माध्यम से पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया। दूध गंगा स्वीट, वर्मा प्लाई राजातालाब और देव एक्सल फाउंडेशन के निदेशक विनय सिंह की ओर से सभी को जलपान और डाबर का जूस पिलाया गया. कार्यक्रम का संचालन अनिता और आशा ने स्वागत सोनी ने और धन्यवाद ज्ञापन लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने किया

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *