लाखों की नगदी और जेवर के साथ लुटेरी बेटी प्रेमी संग भागी

लखनऊ, जनमुख न्यूज। राजधानी लखनऊ में किशोरी का गांव के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मां ने देखा तो फटकार लगाई। इसके बाद बेटी ने प्रेमी संग भाग जाने का प्लान बनाया। रात को घर से नकदी और जेवर लेकर फुर्र हो गई। घरवालों ने थाने में शिकायत की है। पुलिस तलाश में जुटी है।मामला बिजनौर थाना क्षेत्र के सौंसीरखेड़ा गांव की है। गांव निवासी १६ वर्षीय किशोरी घर से नकदी और जेवर लेकर लापता हो गई। मां ने बताया कि सोमवार को उन्होंने बेटी को मोहल्ले के संजीत से फोन पर बात करते देख लिया था। इस पर बेटी फटकार लगाते हुए समझाया भी था।

