जब फूट-फूट कर रोई हर्षा रिछारिया, दी सुसाइड की धमकी

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। महाकुंभ के दौरान चर्चा में आई हर्षा रिछारिया ने एक वीडियो जारी कर सुसाइड करने की धमकी दे दी है। इस वीडियों में हर्षा रिछारिया रोते हुए कह रही है कि कुछ धर्म विरोधी लोग उन्हें बदनाम करने के लिए एआई से उनके वीडियो एडिट कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैंने सुसाइड कर लिया तो मेरे पास सबके नाम हैं। मैं सारे नाम लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया। महाकुंभ में पेशवाई के रथ पर बैठने से बाद हर्षा चर्चा में आई थी।
इंस्टाग्राम पर २ मिनट १३ सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए हर्षा रिछारिया ने कहा कि मैंने महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी कि हिंदुत्व के लिए काम करूंगी। युवाओं को जागरूक करूंगी। धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करूंगी, लेकिन कुछ धर्म विरोधी लोग मुझे रोकने में लगे हुए हैं। मुझे बहुत सारे मैसेज और मेल मिल रहे हैं। मैंने ऐसा कभी नहीं बोला कि मैं साध्वी हूं… उनका एक प्रोफेशन था जिसमें वे काम करती थीं। मेरे पुराने वीडियो को वायरल किया गया। मेरी ही पहचान के लोगों ने ऐसा कराया, वीडियो में दिखाया गया कि क्या थी, अब कैसे साध्वी हो सकती है।’
हर्षा का आरोप है कि कुछ इस हद तक उतर आए कि ‘एआई’ से फेक वीडियो एडिट कराए और पिछले १०-१५ दिनों से सर्कुलेट करा रहे हैं। रोज २५-३० मैसेज आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि आपके फेक वीडियो सर्कुलेट किए जा रहे हैं। आपकी बदनामी हो रही है। ऐसा करने वालों पर एक्शन लीजिए।’

हर्षा रिछारिया ने रोते हुए कहा कि कुछ धर्म विरोधी लोग AI से मेरे वीडियो एडिट कर बदनाम कर रहे हैं। मुझे महादेव ने जिस हद तक हिम्मत दी है। उस हद तक मैं लड़ूंगी। मैं सामना करूंगी, लेकिन जिस दिन मैं टूट गई, उस दिन सबका नाम लिखकर जान दूंगी। हर्षा ने रोते हुए आरोप लगाया कि ये लोग धर्म विरोधी हैं और उन्हें हिंदुत्व के लिए काम करते देख बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।
वहीं हर्षा के पिता का कहना है कि इस परिस्थिति में अगर मेरी बेटी के साथ कुछ होता है, तो वीडियो बनाने वाले के साथ साथ शासन प्रशासन भी उसकी मौत का जिम्मेदार होगा। खुद को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरि जी महाराज की शिष्या बताने वाली हर्षा रिछारियाकी इंस्टाग्राम पर उनके १६ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

