Breaking News: पाकिस्तान ने फिर किया हमला, भारत ने मार गिराए मिसाइल और ड्रोन

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। गुरुवार रात को पाकिस्तान ने ड्रोन हमले की कोशिश की। जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। भारत ने आठ मिसाइलों को मार गिराया। लगातार सीमा पार से हो रही उकसावेपूर्ण गतिविधियों के जवाब में भारत ने अब निर्णायक कार्रवाई शुरू कर दी है। भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराए हैं। इनमें दो JF17 और एक F16 फाइटर जेट शामिल हैं। इस बीच भारत ने लाहौर पर जवाबी हमला किया है।
कल रात 15 स्थानों पर असफल हमलों के बाद आज रात फिर पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए जम्मू एयर स्ट्रिप और अन्य कई सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाना चाहा, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने उसके नापाक मंसूबों को फिर से नाकाम कर दिया. भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की ओर से दागी गईं 8 मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रक्षा सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएसपुरा और अरनिया सेक्टर में आठ मिसाइलें दागीं, सभी को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने निष्क्रिय कर दिया है।
कई जिलों में ब्लैक आउट
पाकिस्तान की ओर से लगातार दागी जा रही ड्रोन और मिसाइलों के बीच जम्मू एयरपोर्ट, आरएसपुरा और सांबा में ब्लैकआउट किया गया है। साथ ही कच्छ और चण्डीगढ़ में ब्लैक आउट किया गया है। सीमावर्ती जिलों में लगातार सेना और एअर डिफेंस सिस्टम अलर्ट पर हैं।

