भारतीय सेना के सपोर्ट में खड़े हुए फिल्मी सितारे

पाकिस्तान के साथ जारी युद्ध में भारत ने ना सिर्फ पाकिस्तानी हमलों से बचाव किया है बल्कि अब जवाबी हमले में उसे भारी क्षति पहुंचायी है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के फैसलाबाद, सरगोधा, मुल्तान और सियालकोट शहरों में रक्षा प्रणाली को भी नष्ट कर दिया। अब बॉलीवुड और साउथ के सितारों ने भारत की जीत पर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में आतंकी शिविरों पर भारत द्वारा रात भर किए गए हमलों पर बॉलीवुड ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता रितेश देशमुख, निमरत कौर और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की सराहना की है।
रितेश देशमुख
‘जय हिंद की सेनाष्ठभारत माता की जय!!! ऑपरेशन सिंदूर,’ देशमुख ने २२ अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई कार्रवाई के बाद सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाते हुए लिखा, जिसमें २६ लोग मारे गए थे।
मधुर भंडारकर ने पोस्ट किया, ‘हमारी प्रार्थनाएं हमारी सेनाओं के साथ हैं। एक राष्ट्र, हम साथ खड़े हैं। जय हिंद, वंदे मातरम।’ जबकि कौर ने कहा, ‘हमारी सेनाओं के साथ एकजुट। एक देश। एक मिशन। जयहिंद! #ऑपरेशन सिंदूर।’
अनुपम खेर
वरिष्ठ बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुवार (८ मई) को एक वीडियो साझा किया, जिसमें जम्मू के ऊपर रात के आसमान में विस्फोट दिखाई दे रहे हैं, भारत की एस-४०० वायु रक्षा प्रणाली द्वारा पाकिस्तान से लॉन्च की गई आठ मिसाइलों को रोकने और नष्ट करने के तुरंत बाद। जम्मू निवासी अनुपम खेर ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया और कहा कि यह फुटेज उनके चचेरे भाई ने उन्हें भेजा था, जिन्होंने इस घटना को देखा था। अभिनेता ने लिखा, ‘मेरे चचेरे भाई क्ष्सुनीलखेर ने जम्मू में अपने घर से यह वीडियो भेजा है। मैंने तुरंत फोन करके पूछा कि क्या वह और उसका परिवार ठीक है। उन्होंने थोड़ी गर्व भरी मुस्कान के साथ कहा, ‘भैया! हम भारत में हैं! हम हिंदुस्तानी हैं। हम भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी द्वारा सुरक्षित हैं। जय माता की! भारत माता की जय।’
कंगना रनौत
अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा, ‘जम्मू निशाने पर! भारतीय वायु रक्षा ने जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन को बेअसर कर दिया, जम्मू मज़बूत रहो।’
रणवीर सिंह
बाजीराव मस्तानी अभिनेता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘राह चलते तो हम छोड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े तो हम छोड़ते नहीं। हमारे सशस्त्र बलों के साहस और हमारे माननीय पीएम मोदी की निर्णायकता को सलाम।’
विक्रांत मैसी
साबरमती रिपोर्ट के अभिनेता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारतीय नौसेना स्टेशन की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘जय हिंद’।
अक्कीनेनी नागार्जुन
अक्कीनेनी नागार्जुन ने लिखा, ‘हमारे नायक विपत्ति के समय कभी पलक नहीं झपकाते। हर सैनिक, नाविक और वायु योद्धा के लिए – हम अपनी स्वतंत्रता और अपने भविष्य के ऋणी हैं। जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर #इंडियाफाइट्स’

इसे भी पढ़े-
कश्मीर और हरियाणा में चुनाव का हुआ ऐलान

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। निर्वाचन आयोग ने आज (शुक्रवार को) तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त Read more

बिहार में अगुवानी सुल्तानगंज ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया।

पटना, जनमुख न्यूज। बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया। खगड़िया के Read more

कोलकाता रेप मर्डर केस – ममता बनर्जी के मार्च पर भाजपा का तंज

कोलकाता जनमुख न्यूज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Read more

गदर ३ का करना होगा लंबा इंतजार

मुम्बई जनमुख न्यूज। 'गदर २' की भारी सफलता के बाद, निर्देशक अनिल शर्मा सिर्फ एक नहीं बल्कि दो बहुप्रतीक्षित फिल्मों Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *