ब्रेकिंग न्यूज़: अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहा था विमान, सौ से ज्यादा की मौत

अहमदाबाद, जनमुख न्यूज़। गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़े विमान हादसे की खबर आ रही है। बताया जाता है कि मेघानी नगर इलाके में टेक आफ के दौरान यह हादसा हुआ है। हादसे का शिकार यह विमान एअर इंडिया का है और यह लंदन जा रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विमान में क्रू मेंबर समेत 242 यात्री सवार थे। हादसा इतना भयावह था कि 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, राहत बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। विमान के मलबे से घायलों और मृतकों की तलाश अभी जारी है। हालांकि मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, तभी टेकऑफ के दौरान एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास उसमें धमाका हो गया। हादसे के बाद आसमान में धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है। घटनास्थल पर अग्निशमन दल की 25 टीमें पहुंच गई हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है।
फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी। दोपहर 1.40 बजे यह क्रैश हो गई। विमान एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ, जो एयरपोर्ट कैंपस से सटा हुआ है। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे।
जानकारी के मुताबिक विमान के मलबे से अब तक 50 शव बरामद किये जा चुके हैं। राहत और बचावकर्मी आग बुझाने के साथ-साथ मलबे में घायलों और शवों की तलाश कर रहे हैं।
हादसे के एक वीडियो में विमान को आसमान में उड़ते हुए और फिर चंद सेकंड में जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में विमान नीचे गिरते ही जमीन पर आग का गोला बन गया है। रेस्क्यू के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें देखा जा रहा है कि सबकुछ राख और मलबे में तब्दील हो चुका है। विमान की चपेट में एक पांच मंजिला ईमारत भी आ गई, जिससे बिल्डिंग में भी आग लग गई।
प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वहां अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। बिल्डिंग में रहने वालों को कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।


