किसानों के हितों की रक्षा के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार: पीएम मोदी का अमेरिका को दो टूक संदेश

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों से किसी भी हाल में समझौता नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इन हितों की रक्षा के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से कोई कीमत भी चुकानी पड़ी, तो वे इसके लिए तैयार हैं।
प्रधानमंत्री यह बात मशहूर कृषि वैज्ञानिक डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन की जन्म शताब्दी पर आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए बोले। उन्होंने कहा, “हमारे लिए देश के किसानों का हित सर्वोच्च है। मैं अपने मछुआरों, पशुपालकों और अन्नदाताओं के लिए कोई भी कठिन निर्णय लेने को तैयार हूं, चाहे उसकी कोई भी व्यक्तिगत कीमत क्यों न हो।”
पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ रहा है। अमेरिका ने भारतीय कृषि उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की है — जिसमें 7 अगस्त से 25% और 27 अगस्त से अतिरिक्त 25% शुल्क शामिल है। भारत ने इन टैरिफों को अनुचित बताते हुए विरोध जताया है और कहा है कि इससे देश के किसानों को गहरा नुकसान हो सकता है।
प्रधानमंत्री के इस बयान को अंतरराष्ट्रीय व्यापार दबावों के बीच भारत की सख्त नीति और आत्मनिर्भरता के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अपने नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।

